New Update
/anm-hindi/media/media_files/pfGwdVJx8t969tIwUgbD.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सूत्रों के मुताबिक हमास की अल-कसम ब्रिगेड ने बताया है कि दक्षिणी गाजा पट्टी के रफा शहर में इजरायली बमबारी में दो इजरायली बंधकों की मौत हो गई है। अल-कसम ब्रिगेड ने बताया कि दो बंधकों की मौत "कुछ दिन पहले" हवाई हमले में हुई। हमास के बयान पर इजरायली सेना की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।