New Update
/anm-hindi/media/media_files/OyQdjlr3ZSxUzWxCMDwj.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जापान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रनवे पर उतरते वक्त प्लेन में आग लग गई। दुर्घटना की असली वजह अभी तक चल नहीं पाया। रिपोर्टस के मुताबिक अब तक इस प्लेन से 367 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान फ्लाइट संख्या 516 था, जो न्यू चिनोत्से से हानीदा के सफर पर था। विमान में 12 चालक दल सदस्यों के अलावा 8 बच्चे भी मौजूद थे। जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान कोस्ट कार्ड के एक विमान MA722 से टकराने से बिमान में आग लगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)