Earthquake : भूकंप के ने मचाई तबाही

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। भूकंप का केंद्र मोरक्को के मराकेश से करीब 70 किलोमीटर दूर था। भूकंप इतना जोरदातर था कि उसका असर भूकंप के केंद्र

author-image
Kalyani Mandal
09 Sep 2023
earthquake00

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अफ्रीकी देश मोरक्को (Morocco) में सुबह-सुबह भूकंप ने भीषण तबाही मचा दी। यहां धरती में हुए कंपन के बाद कई इमारतें ढह गईं, जिसमें 296 लोगों की मौत (296 people have died) हो गई है। भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। भूकंप का केंद्र मोरक्को के मराकेश से करीब 70 किलोमीटर दूर था। भूकंप इतना जोरदातर था कि उसका असर भूकंप के केंद्र मराकेश से करीब 350 किलोमीटर दूर राजधानी रबात में भी महसूस किया गया।