New Update
/anm-hindi/media/media_files/gIZKb0Do269te6Dmtijj.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ में गुरुवार को 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि भूकंप गुरुवार को जकार्ता के समयानुसार सुबह 01:29 बजे आया। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि भूकंप का केंद्र कीरोम रीजेंसी से 46 किमी दक्षिण पश्चिम में 62 किमी की गहराई पर स्थित था।