Durga Puja : कैसी होती है ऑस्ट्रेलिया में दुर्गा पूजा?

यह बताया गया है कि संगीतकार और कारीगर भारत से आए थे जिससे पूजा में उत्साह बढ़ गया। इस साल कोलकाता के कुमारटोली से दुर्गा प्रतिमा ऑस्ट्रेलिया जाएगी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
Durga_Puja_Australia

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: 1974 में, 12 बंगाली परिवारों ने मिलकर न्यू साउथ वेल्स में पहली दुर्गा पूजा शुरू की थी और अब यह पूजा (Durga Puja) अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सभी शहरों में मनाई जाती है। सिडनी (Sydney) में कई बंगाली परिवार रहते हैं। मेलबर्न में भी दुर्गा पूजा मनाई जाती है। हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन दुर्गा पूजा विदेशों में ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले बंगाली भाषी हिंदू समुदाय द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह बताया गया है कि संगीतकार और कारीगर भारत से आए थे जिससे पूजा में उत्साह बढ़ गया। इस साल कोलकाता (kolkata) के कुमारटोली (Kumartoli) से दुर्गा प्रतिमा ऑस्ट्रेलिया जाएगी।