परमाणु हथियारों का जखीरा, ढाल की तरह नहीं......तलवार की तरह

अपने दुश्मनों को डराने के लिए। कोई न्यूक्लियर हथियार दागे बिना ही, जरूरत पड़ने पर चीन तमाम ऐसी मिसाइलों, बॉम्बर्स और पनडुब्बियों की तैनाती से ही दुश्मन को दबा सकता है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
Stockpile

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पिछले 12 साल में चीन ने परमाणु हथियारों का जखीरा बना लिया है। जिनपिंग के राष्ट्रपति रहते चीन के परमाणु हथियारों की संख्‍या दोगुनी हो गई है। अब जब परमाणु हथियारों का बेड़ा इतना बड़ा हो चुका है, चीन उनका इस्तेमाल केवल ढाल की तरह नहीं, तलवार की तरह भी करना चाहता है। अपने दुश्मनों को डराने के लिए। कोई न्यूक्लियर हथियार दागे बिना ही, जरूरत पड़ने पर चीन तमाम ऐसी मिसाइलों, बॉम्बर्स और पनडुब्बियों की तैनाती से ही दुश्मन को दबा सकता है।