मुख्यमंत्री चौहान ने नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड को दी अंतिम विदाई

नेपाल (Nepal) के पीएम(PM) पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) 'प्रचंड'(Prachand) आज  इंदौर(Indore) से रवाना हुए और सीएम (CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने उन्हें एयरपोर्ट (Airport) पर अंतिम विदाई दी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
nepal pm indore

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नेपाल (Nepal) के पीएम(PM) पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) 'प्रचंड'(Prachand) आज  इंदौर(Indore) से रवाना हुए और सीएम (CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने उन्हें एयरपोर्ट (Airport) पर अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी,  विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौर व महेंद्र हार्डिया, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, पुलिस आयुक्त मकरंद देवस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पीएम प्रचंड एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दो दिवसीय इंदौर दौरे पर थे। नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद,  भौतिक एवं परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरण महत, ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, वाणिज्य एवं उद्योग आपूर्ति मंत्री रमेश रिजाल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौडयाल। वे उज्जैन से महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक के दर्शन के लिए रवाना हुए और रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) भी किया।