New Update
/anm-hindi/media/media_files/e0s4QWu2fJw7NQ5wq3NT.jpg)
Attack on President Putin
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: क्रेमलिन(Kremlin) ने दावा किया है कि यूक्रेन (ukraine) ने दो ड्रोन भेज कर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की हत्या की कोशिश की है। रशिया (Russia)ने इस कथित हमले को ‘एक सुनियोजित टेररिस्ट एक्ट और रूसी संघ के राष्ट्रपति के जान को खतरे में डालने की कोशिश माना है। क्रेमलिन ने अपने एक बयान में कहा, ‘दो मानव रहित डिवाइस को क्रेमलिन की ओर भेजा गया था। दोनों उपकरणों को निष्क्रिय कर दिया गया है। क्रेमलिन ने कहा कि ड्रोन हमले के प्रयास के समय रूस के राष्ट्रपति परिसर में नहीं थे।
Reportedly, this is the moment when a drone hit the Kremlin. pic.twitter.com/MiUob8fSV9
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) May 3, 2023
/anm-hindi/media/post_attachments/819d5065-568.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)