Anju Update News: भारत आने में कांप रही अंजू

अवैध रूप से भारत (India) में दाखिल हुई सीमा हैदर का मामला अभी शांत नहीं हुआ और  इसी बीच खबर आई कि भारत की अंजू(Anju)  पाकिस्तान (pakistan) चली गई।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
Anju

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अवैध रूप से भारत (India) में दाखिल हुई सीमा हैदर का मामला अभी शांत नहीं हुआ और  इसी बीच खबर आई कि भारत की अंजू(Anju)  पाकिस्तान (pakistan) चली गई। सूत्रों के मुताबिक अपने फेसबुक प्यार (facebook love) को पाने के लिए अंजू भारत से पाकिस्तान में दाखिल हुई है। हाल ही में अंजू ने पाकिस्तान के हालात बताए हैं। उन्होंने बताया कि वह अब भारत नहीं आ सकती क्योंकि अगर वह भारत आती है तो उसे कोई एक्सेप्ट नहीं करेगा। वह किस मुंह से भारत आएगी! अंजू ने पाकिस्तान में बिल्कुल सुरक्षित रहने के दावा किया और ये भी बताया कि वहां किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।