Anju in Pakistan : अंजू ने दिया भारत आने की संदेश

राजस्थान (Rajasthan) से पाकिस्तान (Pakistan) गई अंजू(Anju) के वीडियो अकसर सामने आते रहते हैं। अब उसके सुर बदलने लगे हैं। बीते दिनों उन्होंने बताया था कि वह भारत लौटना चाहती हैं। परिवार की बेइज्जती को लेकर दुख जताया था।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
anju pakistan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान (Rajasthan) से पाकिस्तान (Pakistan) गई अंजू(Anju) के वीडियो अकसर सामने आते रहते हैं। अब उसके सुर बदलने लगे हैं। बीते दिनों उन्होंने बताया था कि वह भारत लौटना चाहती हैं। परिवार की बेइज्जती को लेकर दुख जताया था। अब एक वीडियो में अंजू नसरुल्लाह (Nasrullah) के साथ दिखाई दे रही हैं। अंजू इस वीडियो में सफाई देती हैं और कहती हैं कि वह गद्दार नहीं हैं और कोई उनका दुश्मन भी नहीं है। वह भारत (India) आने की बात दोहराती हैं और कहती हैं कि अकेले भी और नसरुल्लाह के साथ भी वह कुछ महीने में भारत आएंगी।