Plane Hijacking: साल 1976 की एक दिलचस्प घटना

देश के इतिहास की बात करें तो आज 10 सितंबर के दिन साल 1976 में भारत का एक प्लेन हाईजैक (plane hijack) हुआ था । इस प्लेन को दिल्ली से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हाईजैक कर लिया गया था।

author-image
Kalyani Mandal
10 Sep 2023
plane hijack

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के इतिहास की बात करें तो आज 10 सितंबर के दिन साल 1976 में भारत का एक प्लेन हाईजैक (plane hijack) हुआ था । इस प्लेन को दिल्ली से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हाईजैक कर लिया गया था। आतंकी (terrorist) इसे हाईजैक करने के बाद सीधे लीबिया (Libya) ले जाना चाहते थे लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाई और प्लेन को पाकिस्तान के लाहौर (Lahore) में लैंड कर दिया था। इस प्लेन को पाकिस्तान की मदद से आतंकियों के कब्जे से छुड़ाया गया था और उसमें सवार 77 लोगों की जान बचाई गई थी।