New Update
/anm-hindi/media/media_files/q3tVo9Zl5sHsbK4VFmFm.jpg)
रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फ्रांस (France) के बाद अब ब्रिटेन (Britain) में खून पीने वाले दुश्मन का कहर बढ़ रहा है। फ्रांस के साथ -साथ अब ब्रिटेन में भी खटमलों (bed bugs) की संख्या बढ़ रही है। ये लोगों के बिस्तर से लेकर बस और मेट्रो तक में पहुंच गए हैं। सूत्रों से मिलीजानकारी के अनुसार, spaniel प्रजाति (spaniel species) के पिल्ले इंसानों से भी अधिक तेजी से खटमलों के संक्रमण के बारे में पता लगा सकते हैं। इन्हें रेस्क्यू (rescue) के लिए पूरे ब्रिटेन में तैनात किया जाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)