वायु सेना का विमान क्रैश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इतालवी सैन्य जेट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक कार से जा टकराया, जिससे कार में बैठी पांच साल की एक लड़की की मौत (death) हो गई। 

author-image
Sneha Singh
17 Sep 2023
crash

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इटली (Italy) के तुरीन (Turin) में एक भीषण हादसा हुआ है। दरअसल, तुरीन में सैन्य अभ्यास के दौरान पायलट (pilot) ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद सैन्य जेट (military jet) हादसे का शिकार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इतालवी सैन्य जेट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक कार से जा टकराया, जिससे कार में बैठी पांच साल की एक लड़की की मौत (death) हो गई।