CRICKET: इतने  करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप

क्रिकेट(cricket) की सबसे ज्यादा दीवानगी देखी जाती है भारत(india) में । कई फैंस तो अपने पसंदीदा क्रिकेटर को भगवान की तरह पूजते हैं। क्रिकेट के प्रति भारतवासियों की दीवानगी का गलत इस्तेमाल भी भारत में खूब होता है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dhokadhadi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :  क्रिकेट(cricket) की सबसे ज्यादा दीवानगी देखी जाती है भारत(india) में । कई फैंस तो अपने पसंदीदा क्रिकेटर को भगवान की तरह पूजते हैं। क्रिकेट के प्रति भारतवासियों की दीवानगी का गलत इस्तेमाल भी भारत में खूब होता है। यहां बात हो रही है क्रिकेट सट्टेबाजी (cricket betting) की। क्रिकेट सट्टेबाजी से जुड़ा एक चौंका देने वाला मामला महाराष्ट्र के नागपुर में सामने आया है। 

व्यवसायी का आरोप है कि एक बुकी ने उसे 58 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस(police) ने गोंदिया स्थित एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज के खिलाफ एक व्यवसायी को फर्जी सट्टेबाजी ऐप्स में निवेश करने के लिए लालच देने और फिर उससे 58 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया।