New Update
/anm-hindi/media/media_files/Pyx9w6kxoJgBRcmFAJYo.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका के नेवादा की एक कोर्ट में एक व्यक्ति ने जज पर शारीरिक हमला कर दिया। दरअसल, कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान एक महिला जज आरोपी को सजा सुना रही थी। इससे आरोपी इतना बौखलाया कि उसने एकदम से मेज के ऊपर से छलांग लगाते हुए महिला जज पर झपट पड़ा और उसे पीट दिया। फ़िलहाल सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे उसे काबू में किया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Man attacks Las Vegas judge at sentencing 👀 pic.twitter.com/nMaJUVapW3
— Daily Loud (@DailyLoud) January 3, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)