New Update
/anm-hindi/media/media_files/g1nFUtF7WYAQhyDsQDxj.jpg)
Plane Crash
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सूडान (sudan plane crash) के पोर्ट सूडान एयरपोर्ट (sudanairport) पर रविवार को एक नागरिक विमान हादसे का शिकार हो गया। जिसमें चार सैन्य कर्मियों समेत 9 लोगों के मारे (9peoplekilled) जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि हादसे में एक बच्ची की भी मौत हुई है। सूडानी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एंटोनोव प्लेन में उड़ान भरने के दौरान कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते विमान क्रैश हो गया और जमीन पर आ गिरा। इसके बाद विमान में आग लग गई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)