/anm-hindi/media/media_files/RK5ZLun0FT35tkkEkiWl.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के इन्फॉर्मेशन मिनिस्टर आमिर मीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा इमरान खान के जमान पार्क वाले घर में 40 आतंकी मौजूद हैं। अगर खान ने 24 घंटे में इन्हें पुलिस के हवाले नहीं किया तो एक्शन के लिए तैयार रहें। मीर के इस बयान के फौरन बाद पैरामिलिट्री फोर्स (पाकिस्तानी रेंजर्स) ने खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- फौज भी ऑपरेशन के लिए तैयार है। 18 मार्च को जब पुलिस खान को गिरफ्तार करने यहां गई थी, तब उस पर जबरदस्त हमले हुए थे। पेट्रोल बमों के अलावा फायरिंग की गई थी। 63 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।