/anm-hindi/media/media_files/X7UlNEImeEW16LQcC7WJ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 21 जून को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले गुरुवार यानी आज युवाओं ने योग गुरु बाबा रामदेव की देखरेख में विभिन्न योगासन किए।
#WATCH | Delhi: Youth demonstrate different Yoga poses under the guidance of Yoga Guru Baba Ramdev ahead of the 10th International Yoga Day on June 21 pic.twitter.com/j1UuR55PCv
— ANI (@ANI) June 20, 2024
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, "योग यहां सदियों से है... हम इसे फैलाने का माध्यम बने... आज योग हर घर में पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने योग का सम्मान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में इसका प्रस्ताव रखा और अब हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने में सक्षम हैं। योग के प्रति एक जागरूकता और सम्मान पैदा हुआ है। इससे दुनिया को बहुत फायदा हुआ है, योग के कारण जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों और मानसिक तनाव पर काबू पाया जा सका है..."।
#WATCH | Delhi: Yoga Guru Baba Ramdev says, "Yoga has been here for centuries... We became the medium to spread it... Today, Yoga has reached everyone in every household. The Prime Minister proposed it in the UN to honour the Yoga and now we are able to celebrate International… pic.twitter.com/A9NXzcVbRv
— ANI (@ANI) June 20, 2024