New Update
/anm-hindi/media/media_files/wxbzBBS5ZsxV7EmZB42T.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शनिवार बैंगलुरु और दिल्ली का मुकाबला अरूण जेटली स्टेडियम में हुआ। मैच शुरू होने से विराट कोहली ने अपने बचपन के कोच विजयकुमार शर्मा का आशीर्वाद लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई विराट की तारीफ कर रहा है। यह वीडियो मैच शुरू होने से पहले का बताया जा रहा है। जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। विजयकुमार शर्मा विराट के बचपन के कोच हैं, जिन्होंने उन्हें बचपन में क्रिकेट सिखाया और उस मज़बूत नीव की वजह से आज किंग कोहली इस मुकाम पर हैं।
KING Kohli meets His Childhood Coach and KING MAKER Rajkumar Sharma Sir at IPL 2023#RCBvDC
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) May 6, 2023
pic.twitter.com/hDJCoPp9pt