भारतीय टीम का ये खिलाड़ी जल्द लेगा संन्यास!

आईपीएल 2023 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर हुई। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते ही एक अनुभवी खिलाड़ी का दिल तोड़ दिया।

author-image
Kanak Shaw
New Update
ipl

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईपीएल 2023 के शनिवार 8 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में एक खिलाड़ी की उम्मीदों पर पानी फिर गया। दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को अभी तक हुए टीम के तीनों मुकाबलों में से किसी में भी प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है। ऐसे में अब उनके करियर पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इतना ही नहीं वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। अब इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर खत्म होता नजर आ रहा है। टीम इंडिया तो दूर अब आईपीएल में भी खेलना उनके लिए बड़ी चुनौती लग रही है।