IPL 2023: रोमांचक जीत से 14 अंकों तक पहुंचा राजस्‍थान

आईपीएल 2023 के अहम मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की।

author-image
Kanak Shaw
20 May 2023
IPL 2023: रोमांचक जीत से 14 अंकों तक पहुंचा राजस्‍थान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईपीएल 2023 के अहम मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही राजस्‍थान की टीम ने प्‍लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को अभी भी बरकरार रखा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस दोनों के अपने मैच हारने की स्थिति में ही राजस्‍थान के लिए प्‍लेऑफ का चांस बन सकता है। पंजाब किंग्‍स अब औपचारिक तौर पर टॉप-4 की दौड़ से बाहर हो गई है। राजस्‍थान की जीत के हीरो यशस्‍वी जासवाल और देवदत्‍त पडिक्‍कल रहे, जिन्‍होंने अर्धशतक ठोककर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।