New Update
/anm-hindi/media/media_files/VBizFLiAdCG2J1S2o8Ah.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: IPL 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर की एक हरकत से बवाल मच गया है, जिसके तुरंत बाद BCCI भी एक्शन में आ गया है। विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, सोमवार को मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हराया था, जिसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच खेल खत्म होने के बाद भयंकर लड़ाई देखने को मिली है।
Gambir didn't shaken his hands with KING #ViratKohli#RCBVSLSG#gambir#LSGvsRCB#KLRahul𓃵#viratkholipic.twitter.com/7ZpEiB5tCS
— Mohan Tiwari (@mohan98801) May 1, 2023