/anm-hindi/media/media_files/uh742dmdrcFCijdPFnEF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनके कप्तान केएल राहुल चोटिल होने की वजह से सीजन के बीच में बाहर हो गए। केएल राहुल ने अब अपनी जांघ की सफल सर्जरी की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है। राहुल को 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के समय चोट लगी थी। केएल राहुल ने अपनी सफल सर्जरी के बाद जो नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया उसमें उन्होंने लिखा कि सभी लोगों को मैं यह जानकारी देना चाहता हूं कि अभी-अभी मेरी सर्जरी खत्म हुई है जो सफल रही है। मैं डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद देना चाहता हूं जिनकी वजह से मैं फिर से सहज महसूस कर रहा हूं। अब मैं रिकवरी पर ध्यान दूंगा ताकि जल्द फिर से मैदान पर वापसी कर सकूं।