इस 'मिस्ट्री स्पिनर' ने अपने डेब्यू मैच में ही बजाई RCB की बैंड

आरसीबी के खिलाफ गुरुवार को मुकाबले में केकेआर ने अपने 'मिस्ट्री स्पिनर' सुयश शर्मा को बतौर इम्पेक्ट प्लेयर मैदान में उतारा। जहां सुयश ने बैंगलोर के तीन खिलाड़ियों को चलता किया।

author-image
Kanak Shaw
New Update
kkr

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आईपीएल 2023 में गुरुवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड ईडेन गार्डन्स पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 81 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। केकेआर की इस जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं, इस मैच में केकेआर के एक युवा स्पिनर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी। 19 साल के इस युवा गेंदबाज का नाम सुयश शर्मा है, जिसने अपने डेब्यू मैच में ही 3 विकेट चटकाए। इस लाजवाब प्रदर्शन को देखकर तमात दिग्गज खिलाड़ी इस युवा गेंदबाज को भारत का नया 'मिस्ट्री स्पिनर' कह रहे हैं।