New Update
/anm-hindi/media/media_files/lZPDjXOiVGx8tHFm3pff.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आईपीएल के 16वें सीजन के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा। उसे चिर-प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपरकिंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को सात विकेट से हरा दिया। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इसी के साथ चेन्नई को सीजन की दूसरी जीत मिली। वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो सीजन में उसकी लगातार दूसरी हार है। पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शिकस्त दी थी।