New Update
/anm-hindi/media/media_files/bvAUTj8lmuhlhM0G5TSw.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी बॉर्डर (Attari Wagah) पर पर रात 12 बजे शांति के संदेश के साथ 77वें स्वतंत्रता दिवस (BSF celebrated Independence Day 2023) का आगाज हो गया। सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्री को अमन दोस्ती यात्रा निकाली गई। वहीं सुबह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की तरफ से सहरद पर तिरंगा फहराया गया। DIG BSF ने इस दौरान तिरंगा फहराने की रस्म को अदा किया।
#WATCH | Border Security Force (BSF) celebrates Independence Day at the Attari-Wagah Border in Punjab's Amritsar. pic.twitter.com/yvUC7rEYBd
— ANI (@ANI) August 15, 2023