New Update
/anm-hindi/media/media_files/0id7FqIS1nrdeeuGlHqX.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: मंगलवार को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। देश के कोने-कोने में लोग राष्ट्रीय ध्वज (national flag) लेकर घूम रहे हैं। इसी बीच भारतीय तटरक्षक बल एक खास काम कर सुर्खियों में आ गया है। 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) पर भारतीय तटरक्षक बल के कुछ सदस्यों ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के रामेश्वरम के पास गहरे समुद्र के नीचे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। देखिये रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो...
#WATCH | Indian Coast Guard personnel with national flag underwater near Rameshwaram, Tamil Nadu on 77th Independence Day pic.twitter.com/nOmm5ltvUd
— ANI (@ANI) August 15, 2023