Holi 2024: एकदम बेस्ट हैं ये होली सॉन्ग्स, क्या आपने सुना?

रंगे के त्योहार होली को आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और पूरे देश में त्योहार की धूम मची हुई है। ऐसे में अपनी होली को और रंगीन बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ नए होली के गाने लेकर आए हैं, जो आपकी होली के त्योहार को और रंगीन बना देंगे। 

author-image
Sneha Singh
New Update
festival of colors

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रंगे के त्योहार होली को आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और पूरे देश में त्योहार की धूम मची हुई है। ऐसे में अपनी होली को और रंगीन बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ नए होली के गाने लेकर आए हैं, जो आपकी होली के त्योहार को और रंगीन बना देंगे। 

1. आज बिरज में होली रे रसिया: 'आज बिरज में होली रे रसिया' वैसे तो एक बेहद पुराना गाना है, जिसने कई बार आपकी होली में खूब रंग जमाना होगा, लेकिन इस बार ये गाना कुछ नए रंगों के साथ आपके बीच होली के जश्न को दोगुना करने के लिए आया है। 

2. मोरे कान्हा: हर कोई जानता है कि होली का त्योहार बिना कान्हा के रंग में रंगे मनाया ही नहीं जा सकता। इस समय होली की धूम सबसे ज्यादा मथुरा से लेकर वृंदावन में मची हुई है। ये गाना भी हालिया रिलीज है और खूब पसंद भी किया जा रहा है। 

3. रंग बरसे: 'रंग बरसे' भी हमारी लिस्ट में बजने वाला एक बेहद पुराना गाना है, जिसमें अमिताभ बच्चन जमकर होली खेलते हैं, लेकिन इस बार ये गाना भी नई वाइब्स के साथ आपके बीच आया है, जिसको सिंगर और रैपर किंग ने अपनी अपनी आवाज दी है, जो आपके होली के त्योहार को के जश्न को दोगुना बढ़ा देगी।