चौंक जाएंगे बर्फ के ये फायदे जानकर

कड़वी दवाई (bitter medicine) खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें, दवाई कड़वी नहीं लगेगी।  अगर आपने बहुत ज्यादा खा लिया है और खाना पच नहीं रहा है तो थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा ले। खाना शीघ्र पच जाएगा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
benefit of ice

 

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बर्फ (ice) का इस्तेमाल कभी पानी पीने में या शर्बत या अन्य किसी चीज में करते है लेकिन क्या आप जानते है बर्फ का इस्तेमाल आप और भी कई चीजों मे कर सकते है। तो आइये जानते है बर्फ के ये फायदेI 

कड़वी दवाई (bitter medicine) खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें, दवाई कड़वी नहीं लगेगी। 

अगर आपने बहुत ज्यादा खा लिया है और खाना पच नहीं रहा है तो थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा ले। खाना शीघ्र पच जाएगा।

प्लास्टिक में बर्फ का टुकड़ा लपेटकर सिर पर रखने से सिरदर्द (Headache) में राहत मिलती है। 

शरीर में कहीं पर भी चोट लग गई है और खून निकल रहा है तो उस जगह बर्फ मसलने से खून बहना बंद (stop bleeding) हो जाता है।