Beauty Tips: डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के तरीके

रुसी की समस्या बहुत से लोगो में होने वाली एक आम समस्या है। बाल घने और काले हो और अगर उनमे डैंड्रफ (dandruff) हो तो बालो का सारा आकर्षण कम हो जाता है। डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के तरीको को जानिए  -

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dandruf

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :  रुसी की समस्या बहुत से लोगो में होने वाली एक आम समस्या है। बाल घने और काले हो और अगर उनमे डैंड्रफ (dandruff) हो तो बालो का सारा आकर्षण कम हो जाता है। डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के तरीको को जानिए  -

एक चम्मच मेहँदी पाउडर(mehendi powder) के साथ एक चम्मच निम्बू का रस व एक अंडे को लेकर अच्छे से फेंट ले। अब इस मिश्रण को बालो की जड़ में लगाये। आधे घंटे रहने के बाद इसे ठंडे पानी से धो ले। 

2 चम्मच बेसन (besan) में शहद को मिलाकर बालो की जड़ में लगाये, इसे आधे घंटे तक रखने के बाद बाल धो ले। इससे डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी और बालो को पोषण मिलेगा। 

निम्बू के छिलके (lemon peel) का चूर्ण, आंवले का चूर्ण दोनों को मिलाकर मिश्रण बना ले। फिर  इसे जड़ में लगाये। 10-15 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से धो ले। डैंड्रफ के समस्या को दूर किया जा सकता है।