Lifestyle: व्रत के दौरान फलाहार में बनाए चटपटी कच्चे केले की टिक्की

व्रत(fast) के दौरान ऐसी चीजों को बनाया जाना चाहिए जो स्वाद के साथ सेहतमंद भी है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं चटपटी कच्चे केले की टिक्की(Spicy Raw Banana Cake)बनाने की रेसिपी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
banna tikki

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : व्रत(fast) के दौरान ऐसी चीजों को बनाया जाना चाहिए जो स्वाद के साथ सेहतमंद भी है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं चटपटी कच्चे केले की टिक्की(Spicy Raw Banana Cake)बनाने की रेसिपी। इसका वन डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है। जानते हैं इसकी रेसिपी (recipe)।

सामग्री -  6 कच्चे केले , 2 चम्मच कुट्टू का आटा, 4 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) , 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर , 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 चम्मच धनिया पाउडर, 1/2 चम्मच गरम मसाला , 1/2 चम्मच काली मिर्च , 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस , 1/2 टीस्पून तिल ,सेंधा नमक स्वादानुसार,  तेल तलने के लिए,  बारीक कटी धनियापत्ती

बनाने की विधि -  सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन में पानी डालकर गर्म करें। फिर  पानी के गर्म होते ही कच्चे केले को डालकर उबाल लें । केले को मुलायम होने तक उबालें। जब केले उबल जाएं तो पानी से निकाल कर इसे ठंडा कर लें। फिर इसका छिलका उतार लें और मैश करें। अब एक बाउल में केले के साथ लाल मिर्च पाउडर, कु्ट्टू का आटा, नींबू का रस, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छे से मिला लें । अब इस मिश्रण से छोटी लोई लेकर हल्के हाथों से दबाते हुए टिक्की का आकार दे दें।  मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तेल गर्म करें और  टिक्की को सुनहरा होने तक दोनों तरफ से फ्राई कर लें। फिर  हरी चटनी के साथ सर्व करें।