मिनटों में तैयार करें ब्रेड पिज्जा

बच्चे जब घर पर रहते हैं तो उन्हें कभी भी हल्की भूख लग जाती हैं और इस दौरान उन्हें कुछ हटकर खाने की चाहत होती हैं। बच्चो के लिए कुछ हटकर बनाने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ब्रेड पिज्जा बनाने की रेसिपी

author-image
Kalyani Mandal
New Update
bread pizza

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बच्चे जब घर पर रहते हैं तो उन्हें कभी भी हल्की भूख लग जाती हैं और इस दौरान उन्हें कुछ हटकर खाने की चाहत होती हैं। बच्चो के लिए कुछ हटकर बनाने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza) बनाने की रेसिपी।

सामग्री - ब्रेड स्लाइस - 6 , स्वीट कॉर्न - 1/2 कप,  टमाटर कटा - 1 , प्याज  कटा - 1 , मोज़रेला चीज कद्दूकस - 1 कप, चिली फ्लेक्स - 1 टी स्पून, बटर - 2 टेबलस्पून, टमाटर सॉस - 1/2 कप, चिली सॉस - 2 टी स्पून,  हर्ब्स का मिश्रण - 1 टी स्पून, नमक - स्वादानुसार

बनाने की विधि - सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल (mixing bowl) में टमाटर सॉस, चिली फ्लेक्स, चिली सॉस और हर्ब्स का मिश्रण लेकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपका पिज्जा सॉस (pizza sauce) बनकर तैयार है। अब एक ब्रेड स्लाइस लें और उस पर तैयार किया पिज्जा सॉस लगाएं। आप अगर दुकान से रेडीमेड पिज्जा सॉस खरीदकर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं। अब ब्रेड स्लाइस के ऊपर बारीक कटा टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न की टॉपिंग कर दें। इसके बाद इसके ऊपर अच्छी तरह से मोज़रेला चीज को डालें। अब आप चाहें तो इस पर अपनी पसंद का चीज भी डाल सकते हैं। इसके बाद इस पर चिली फ्लेक्स और हर्ब्स का मिश्रण भी डाल दें। अब एक नॉनस्टिक पैन/तवा लें और उसे धीमी आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। इसके बाद जब तवा गर्म हो रहा है तो उसी दौरान तवे पर अच्छी तरह से ब्रश की मदद से बटर लगा दें। इसके बाद ब्रेड स्लाइस को तवे पर रखें और उसे ढंक दें। इसके बाद ब्रेड पिज्जा को तब तक पकाएं जब तक कि चीज पिघल ना जाए। पिज्जा अच्छे से बेक हो जाए तो उसे एक प्लेट में उतार लें। इसी तरह सारे ब्रेड स्लाइस तैयार कर लें। नाश्ते के लिए आपका स्वादिष्ट (Delicious) ब्रेड पिज्जा बनकर तैयार हो गया है।