Beauty Tips: त्वचा को दुरुस्त बनाएं ये फेस पैक

कच्‍चा आलू(potato) त्वचा संबंधी कई समस्याओं का समाधान कर सकता है। इसके रस को कई अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर फेस पैक बना सकती हैं। आलू से बने फेस पैक लगाने से डार्क स्पॉट्स(dark spots), पिगमेंटेशन (pigmentation) और टैनिंग (tanning) 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
potato face pack.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कच्‍चा आलू(potato) त्वचा संबंधी कई समस्याओं का समाधान कर सकता है। इसके रस को कई अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर फेस पैक बना सकती हैं। आलू से बने फेस पैक लगाने से डार्क स्पॉट्स(dark spots), पिगमेंटेशन (pigmentation) और टैनिंग (tanning)  की समस्या दूर होती है और स्किन(skin) का ग्लो (glow) भी बढ़ता है।

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच आलू का रस या आलू का पल्प, 1 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच शहद ले।  इन सभी सामग्रियों को एक बाउल में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सुख जाने पर इसे हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए पानी से धो लें।