Lifestyle: जानिए अंडा कैसे बालों का टूटना कम करे

कई लोग बालों के झड़ने(loss) और पतले (thining) होने से परेशान होते है। बालों के झड़ने के कारण बालों की चमक चली जाती है। अंडे की जर्दी में पाए जाने वाले ल्यूटिन के कारण आपके बाल कम झड़ते है और बालों नैचुरल तरीके से शाइन करते है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
hairmaskegg

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज इस कड़ी में आपको बालों से जुड़ी विभिन्न परेशानियों और उसमें किस तरह अंडे का इस्तेमाल किया जाए और इससे जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं- 

कई लोग बालों के झड़ने(loss) और पतले (thining) होने से परेशान होते है। बालों के झड़ने के कारण बालों की चमक चली जाती है। अंडे की जर्दी में पाए जाने वाले ल्यूटिन के कारण आपके बाल कम झड़ते है और बालों नैचुरल तरीके से शाइन करते है।

इस्तेमाल का तरीका - एक अंडे (egg )को बाउल में ले लें। फिर उसमें एक चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर सिर पर अच्छे से हेयर मास्क (hair mask) लगा लें। इसे 30 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दें फिर अच्छे से शैम्पू कर लें।