Beauty Tips : इन उपायों से गर्मियों में स्किन को रखें तरोताजा

गर्मियों (summer) में धूप से स्किन (skin) डैमेज होने का खतरा रहता है। साथ ही ज्यादा पसीना आने से त्वचा रूखी लगने लगती है।आइए जानते हैं किस रिफ्रेशिंग फेस पैक(refreshing face pack) की मदद से त्वचा का ख्याल रख सकते हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
skin cool

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गर्मियों (summer) में धूप से स्किन (skin) डैमेज होने का खतरा रहता है। साथ ही ज्यादा पसीना आने से त्वचा रूखी लगने लगती है।आइए जानते हैं किस रिफ्रेशिंग फेस पैक(refreshing face pack) की मदद से त्वचा का ख्याल रख सकते हैं।

खीरा और एलोवेरा (Cucumber and Aloe Vera)फेस पैक - इस फेस पैक को बनाने के लिए खीरे को ब्लेंड करके उसका रस निकाल लें। खीरे के रस में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद आप अपने चेहरे को पानी से धो लें। 

पुदीना और दही (Mint and curd) का फेस पैक - पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह से पीसकर उनका रस निकाल लें। इसके बाद दो चम्मच दही में पुदीने का रस मिला लें। इस पैक को 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें। पुदीना त्वचा को तरोताजा रखता है और दही त्वचा को नमी प्रदान करता है।

तरबूज और शहद (Watermelon and Honey)का फेस पैक - तरबूज को अच्छे से मैश कर लें और उसका एक चिकना गूदा बना लें। इस गूदे में एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें। चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। तरबूज त्वचा से गर्मी खींच लेता है।