Lifestyle: ऐसे करें लकड़ी के फर्नीचर की सफाई

ऑलिव ऑयल (olive oil) -  किसी सॉफ़्ट कपड़े में हल्का ऑलिव ऑयल लगाएं और लकड़ी की सफ़ाई करें। इससे आपके लकड़ी का फ़र्नीचर ख़राबी नहीं होगा। सूती कपड़ों (cotton clothes)  - सूती कपड़े को पानी में डालें और उसे अच्छे से निचोड़ लें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
clean furniture

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : आज के इस आर्टिकल में हम आपको लकड़ी के फ़र्नीचर( wooden furniture) की सही तरीक़े से सफ़ाई करने का तरीक़ा बताने वाले हैं। 

ऑलिव ऑयल (olive oil) -  किसी सॉफ़्ट कपड़े में हल्का ऑलिव ऑयल लगाएं और लकड़ी की सफ़ाई करें। इससे आपके लकड़ी का फ़र्नीचर ख़राबी नहीं होगा।

एआसेंशियल ऑयल (essential oil) -एसेंशियल ऑयल की मदद से भी आप अपने फ़र्नीचर की सफ़ाई कर सकते हैं। अगर पके फ़र्नीचर से बदबू आ रहा है तो वो भी ग़ायब हो जाएगा। 

सूती कपड़ों (cotton clothes)  - सूती कपड़े को पानी में डालें और उसे अच्छे से निचोड़ लें। इसके बाद उस कपड़े से पूरे फ़र्नीचर को साफ़ करें। कपड़े को अच्छे से निचोड़ता की ज़्यादा पानी कपड़े में न हो।