New Update
/anm-hindi/media/media_files/Lz68XwM5j9p9Rp9wolPP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अस्थमा दिवस (asthma day)को मनाने की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। इसकी पहल विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा ने की थी। WHO के मुताबिक एक अनुमान लगाया गया कि वैश्विक स्तर पर 339 मिलियन से ज्यादा लोग अस्थमा से पीड़ित हैं। साल 2016 में वैश्विक स्तर पर अस्थमा के कारण 417,918 मौतें हुई थीं और इस दिन को मनाने का उद्देश्य है दुनियाभर में सांस से जुड़ी बीमारियों(respiratory diseases) को लेकर जागरूकता बढ़ाना और अस्थमा के बारे में शिक्षा फैलाना।
/anm-hindi/media/post_attachments/1cb00739-0fe.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)