Beauty Tips : त्वचा का तैलीयपन कम करने के लिए आपनाए ये उपाय

 त्वचा तैलीय होने पर चेहरे पर नीम और नींबू (lemon) का फेसपैक लगाएं। ये त्वचा से निकलने वाले प्राकृतिक तेल को रोकता है। यह फेस पैक एंटीबैक्टीरियल (antibacterial) भी होता है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
neem and lemon.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नीम (neem) के औषधीय गुण त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं। त्वचा (skin) संबंधी कोई समस्या है तो नीम की पत्तियों का उपयोग हर तरह से फायदेमंद होगा। तो जानिए 

नीम और नींबू पैक -  त्वचा तैलीय होने पर चेहरे पर नीम और नींबू (lemon) का फेसपैक लगाएं। ये त्वचा से निकलने वाले प्राकृतिक तेल को रोकता है। यह फेस पैक एंटीबैक्टीरियल (antibacterial) भी होता है। 

बनाने की विधि - मुट्ठीभर नीम की पत्तियों को पीस कर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। फिर इसमें एक नींबू निचोड़ दें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगभग 20 मिनट तक लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार लगाएं। इससे त्वचा का तैलीयपन कम होगा।