Beauty Tips: टूटते बालो को रोकने के लिए अपनाएं ये घरेलु उपाय

सबको अपने सुंदर और घने बाल (hair) पसन्द होते है। बालों की देखभाल सही तरह से नहीं होने के कारण बाल झड़ने(hair loss) शुरू हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ घरेलु नुस्खे (home remedies) अपना कर बालो को टूटने से रोका जा सकता है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
bal tutna.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सबको अपने सुंदर और घने बाल (hair) पसन्द होते है। बालों की देखभाल सही तरह से नहीं होने के कारण बाल झड़ने(hair loss) शुरू हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ घरेलु नुस्खे (home remedies) अपना कर बालो को टूटने से रोका जा सकता है -

दही(curd) - बालों को धोने से कम से कम 30 मिनट पहले बालों में दही लगाना चाहिए। जब बाल पूरी तरह सूख जाएं तो इसे पानी से धो ले। दही में नींबू का रस मिलाकर भी लगा सकते है। नहाने से पहले इस पेस्‍ट को बालों में लगायें और 30 मिनट बाद बालों को धो ले। ऐसे बालों का गिरना कम हो जाएगा। 

शहद (honey) -  गरम जैतून के तेल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर उनका पेस्ट बनाये। नहाने से पहले इस पेस्ट को सिर पर लगाए और कुछ समय बाद सिर को धो ले। इससे बालों का गिरना कम हो जाएगा।