बालों के लिए स्टार फ्रूट के फायदे

बालों की ग्रोथ में सहायता करता है (Beneficial in Hair Growth) - स्टार फ्रूट बालों केी ग्रोथ में  मददगार है। स्टार फ्रूट में विटामिन बी पाया जाता है। जिसका सेवन करने से बाल जड़ से मजबूत होते हैं। 

author-image
Kalyani Mandal
14 May 2023
बालों के लिए स्टार फ्रूट के फायदे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्टार फ्रूट (star fruit) विटामिन (vitamin) और मैक्रोन्यूट्रिएंट्स (macronutrients) से भरा होता है। जानिए बालों के लिए स्टार फ्रूट के फायदे

1. बालों की ग्रोथ में सहायता करता है (Beneficial in Hair Growth) - स्टार फ्रूट बालों केी ग्रोथ में  मददगार है। स्टार फ्रूट में विटामिन बी पाया जाता है। जिसका सेवन करने से बाल जड़ से मजबूत होते हैं। 

2. डैंड्रफ खत्म करने में मदद करता है (Helps Eliminate Dandruff) - डैंड्रफ की समस्या से परेशान होने पर स्टार फ्रूट का प्रयोग कर सकते हैं।  डैंड्रफ को खत्म करने के लिए जिंक (Zinc) की आवश्यकता होती है। स्टार फ्रूट में जिंक पाया जाता है।