/anm-hindi/media/media_files/wBcMK0FkOyAb5KcL9gAP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एलोवेरा (Aloe Vera) से बने कुछ फेस पैक (face pack) स्किन(skin) की कई समस्याओं को दूर करते हुए इसे हेल्दी(healthy) और चमकदार (glowing) बनाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं एलोवेरा के इन फेस पैक के बारे में...
एलोवेरा और बेसन का फेस पैक - एलोवेरा और बेसन (Gram flour) फेस पैक में मौजूद तत्व त्वचा की सफाई करने, उसकी रंगत में सुधार करने और उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर कोई रिएक्शन भी नहीं होगा। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्तियों से इसका पल्प निकाल लें। अब एक कटोरी में 4 चम्मच एलोवेरा पल्प डालें। इसमें 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच गुलाब जल डाल दें। इन तीनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आप इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद साफ पानी से धो दें। इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 1-2 बार कर सकते हैं।
एलोवेरा और नींबू के रस - नींबू (lemon) के रस में एलोवेरा मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन टैनिंग दूर हो जाती है। एलोवेरा जैल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाये और अपने चेहरे और गर्दन पर इसे समान रूप से लगाये। 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक टैन को हटाकर आपके चेहरे को ग्लोइंग बना देता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)