Breakup Advice: ब्रेकअप से दुखी लड़की को नानी ने दी ऐसी सलाह

इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक नानी अपनी नातिन से बात कर रही हैं, जिसका ब्रेकअप हुआ है और वो इस बात से परेशान है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
breakup

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जब भी कोई प्यार में होता है तो उसके लिए उसका पार्टनर दुनिया में सबसे खास होता है। फिर चाहे उसमें भले कई कमियां हों, हम फिर भी उसका ही साथ चाहते हैं। लेकिन, अगर वही पार्टनर आपको धोखा दे रहा हो या फिर छोड़कर चला जाए तो आप पूरी तरह से टूट जाते हैं। ब्रेकअप का दुख किसी के लिए भी बर्दाश्त कर पाना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन अगर इसी ब्रेकअप के दुख को आप अपने दिमाग से निकाल दें, तो आप खुश रह सकते हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक नानी अपनी नातिन से बात कर रही हैं, जिसका ब्रेकअप हुआ है और वो इस बात से परेशान है। 

नानी अपनी नातिन को समझा रही हैं, कि जिससे ब्रेकअप हुआ है भाड़ में जाए वो। एक गया है दूसरा आएगा लाइफ में, उससे भी अच्छ आएगा। क्यों दुखी होना, क्यों अपना टाइम बर्बाद करना। एक लाइफ मिली है उसे क्यों बर्बाद करना है। अपना आराम से मस्त रहो, दूसरा ढूंढो, एक जिंदगी मिली अफसोस किस बात का करना है। लोगों को नानी की ये सलाह बहुत पसंद आ रही है। लोग ये वीडियो बार-बार देख रहे हैं और नानी की तारीफ कर रहे हैं।