एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इस बार 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) मनाई जाएगी और विसर्जन (Immersion) 28 सितंबर 2023 को होगा। ऐसे में अगर आप भी गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) पर गणपति बप्पा को घर लाने की सोच रहे हैं तो कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। भगवान शिव (Lord Shiva) ने जब गणेश जी पर हाथी का सिर लगाया था तब सूंड दाहिने दिशा में थी। दायीं ओर सूंड वाली प्रतिमा (idol) शुभ मानी जाती है इसे घर लाने से भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं। घर में सुख-शांति की स्थापना के लिए दाहिने सूंड वाले बप्पा की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए। वही बप्पा की स्थापना के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर-पूर्व मानी जाती है।