Ganesh Utsav 2023: आज से शुरू हुआ गणेश उत्सव

उत्सव भाद्रपद शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की चतुर्थी से लेकर चतुर्दशी तक मनाया जाता है। वही 28 सितंबर को गणपति उत्सव का समापन होगा। बप्पा की मूर्ति (idol) घर लाने से परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। 

author-image
Sneha Singh
19 Sep 2023
Shukla Paksha

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानि मगलवार से दस दिवसीय गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की शुरुआत हो रही है। गणेश उत्सव भाद्रपद शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की चतुर्थी से लेकर चतुर्दशी तक मनाया जाता है। वही 28 सितंबर को गणपति उत्सव का समापन होगा। बप्पा की मूर्ति (idol) घर लाने से परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।