New Update
/anm-hindi/media/media_files/YA4CeyqGPXlII4JGRMNf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में रहने वाले 'दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर' प्रतीक मोहिते ने एक मिनट में सबसे अधिक पुश-अप्स करके दूसरा गिनीज विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 3 फीट और 4 इंच लंबे प्रतीक ने 50 पुश-अप्स की न्यूनतम आवश्यकता को तोड़ते हुए 1 मिनट के अंदर 84 पुश-अप्स किए। मीडिया से बात करते हुए प्रतीक ने कहा कि उन्होंने इस रिकॉर्ड प्रयास के लिए काफी मेहनत की थी।
/anm-hindi/media/post_attachments/xlFTCKQcwTYJmICG9GyN.jpeg?tr=w-480)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)