New Update
/anm-hindi/media/media_files/Jr45ahgGxaiHtwrAGAdq.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एंड्रिया इवानोवा अपने बड़े होठों के लिए फेमस हैं। और क्रिसमस के जश्न के मौके पर उन्होंने खुद को क्रिसमस गिफ्ट दिया है। दरअसल, उन्होंने फिर से लिप फिलर करवाया है। 26 साल की एंड्रिया पहले ही अपने होठों पर 20 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी हैं और अब वह 'दुनिया की सबसे बड़े होठों' वाली हो गई हैं।