New Update
/anm-hindi/media/media_files/suogCzZunUU34wMx29aP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अप्रैल 2023 में जारी एक यूएनएफपीए की रिपोर्ट में बताया गया है कि केवल 55 फीसदी महिलाएं ही अपने शरीर पर पूरा हक रखती हैं। बाकी महिलाओं के लिए रिपोर्ट कहती है, ‘उनके शरीर उनके नहीं हैं।’ इन महिलाओं के साथ मार-पीट और मैरिटल रेप जैसी घटनाएं होती हैं। रिपोर्ट में जिक्र किया गया कि एक साल के दौरान 18% महिलाएं अपने साथी से हिंसा की शिकार हुईं।