New Update
/anm-hindi/media/media_files/3yUKvwSl1gMDKBOtivCI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक अंधविश्वासी महिला का कहना है कि हफ्ते भर पहले उसके हाथ में खुजली मची थी, जिससे उसे यकीन हो गया था कि आने वाले दिनों में उसकी किस्मत पलटने वाली है। आज वो करोड़पति है। आपने अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा कि हाथों में खुजली मची, तो समझ लो कि पैसा आने वाला है। अब इन दावों में कितनी सच्चाई है, यह तो हमें नहीं मालूम। लेकिन एक महिला के अंधविश्वास ने उसे जरूर रातोंरात करोड़पति बना दिया। लॉस एंजिलिस की इस महिला ने हाल ही में एक मिलियन डॉलरका जैकपॉट जीता है। लॉटरी विनर ऐलेना पेनालोजा का कहना है कि उनकी ‘हथेलियों में हुई खुजली’ ने उन्हें पहले ही इशारा दे दिया था कि उन्हें आने वाले दिन में भारी लाभ होने वाला है। अब इसे अंधविश्वास कहें या महिला की किस्मत।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)