/anm-hindi/media/media_files/UvWZ7LCu2fKvsqwUMj14.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सोशल मीडिया पर यूं तो रोज़ाना बहुत से वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। हम इन्हें देखते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है। वीडियो में में दो लड़कों ने मिलकर ऐसा जुगाड़ भिड़ाया है, जो आपने पहले कभी देखा या सुना नहीं होगा। वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने के लिए एटीएम बूथ पर जाता है। यहां वो जब पहली बार कार्ड मशीन में डालकर बैलेंस निकालता है तो उसमें जो स्लिप निकलती है, उसके मुताबिक खाते में पैसे नहीं है। हालांकि लड़का रुकता नहीं है और वो कई बार प्रयास करता है और ये स्लिप्स इकट्ठा करता रहता है। अब पैसे तो नहीं लेकिन वो स्लिप्स को एक पन्नी में भरकर लाता है और उसे कबाड़ी की दुकान पर बेचकर 20 रुपये कमा लेता है। इसके बाद दोनों दोस्त उसी पैसे की चाय पी लेते हैं। देखिए वीडियो -
Ye technique india se bahar nahi jaani chahiye . 😭 pic.twitter.com/tqREmxj6Bq
— Hunटरर ♂ (@nickhunterr) February 17, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)