Lifestyle: इन टिप्स की मदद से आपके घर को मिलेगा बेहतरीन लुक

सभी अपने घर को महल जैसा दिखने के लिए अपने घर का महंगा इंटीरियर करवाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिसके लिए आपको महंगे इंटीरियर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका घर महल जैसा खूबसूरत दिखने लगेगा। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

author-image
Kalyani Mandal
04 Sep 2023
beautiful home

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सभी अपने घर को महल जैसा दिखने के लिए अपने घर का महंगा इंटीरियर करवाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिसके लिए आपको महंगे इंटीरियर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका घर महल जैसा खूबसूरत दिखने लगेगा। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

क्रिएटिव फर्नीचर (creative furniture)- बेडरूम, डाइनिंग रूम अलग दिखें, इसके लिए क्रिएटिव फर्नीचर का इस्तेमाल करें। छोटे साइज के घर में सोफा कम बेड, फोल्डेड टेबल काफी अच्छा लगता है। 

शीशे और पर्दे (mirrors and curtains) -बाजार में ऐसे शीशे भी मिलते है, जो खूबसूरत लुक के साथ अल्ट्रावायलेट किरणों को भी घर के अंदर आने से रोकते हैं। इसके अलावा घर को आकर्षक लुक देने के लिए नेट वाले पर्दे का इस्तेमाल करें ।

डिजाइनर दीवारें(designer walls) -घर को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए दीवारों को डिजाइनर लुक दें। दीवारों को डिजाइनर लुक देने के लिए आपको पेंट या टैक्चर करवाने की जरूरत नहीं। बस उन्हें ग्राफिकल पेंटिंग्स से सजाएं। 

फ्लोरिंग होम(flooring home) - डिजाइनिंग में फ्लोरिंग का अहम रोल होता है। इन दिनों वुडन और 3D फ्लोरिंग का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसके अलावा मार्बल और टाइल्स फ्लोरिंग भी घर को अट्रैक्टिव लुक देते हैं।